ऋषिकेश : UKD ने निकाली रैली, प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन, प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, युवाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ऋषिकेश : सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने बेरोजगार युवाओं के समर्थन में पूरे प्रदेश की तहसील मुख्यालय जिला मुख्यालय में रैली निकाली। उक्रांद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मोहन सिंह असवाल ने कहा बेरोजगार युवाओं के ऊपर उत्तराखंड सरकार के द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करके युवाओं के सपनों को कुचलने का काम किया गया जो कि एक निंदनीय विषय है. शांतिपूर्ण ढंग से युवाओं के द्वारा मांग की जा रही थी, पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की मांग हो साथ ही पारदर्शिता से संपूर्ण पेपर कराए जाएं किंतु सरकार के तानाशाही रवैए से युवा बेरोजगारों को प्रशासन ने सड़क पर लेटा लेटा कर मारा गया. इस दौरान एसडीएम में मार्फ़त प्रधानमंत्री के नाम उक्रांद ने ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है.
असवाल ने कहा, दूसरी तरफ अंकिता भंडारी के मामले में नारको टेस्ट की जांच के बारे में सरकार ने प्रशासनिक और न्यायिक व्यवस्था में अपना ढुलमुल रवैया दिखाकर अपराधियों को बचाने का काम किया. हम अंकिता भंडारी के लिए सीबीआई की जांच की मांग करते आए हैं. किन्तु सरकार ने मामले को दबाने का प्रयास किया। चार सुरक्षाकर्मी टीएचडीसी में उपनल के द्वारा सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं. उनके साथ भी भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाए जा रहा है. जो सैनिक पृष्टभूमि से हैं उन्हें प्राथमिकता देने की वजह उन्हें ड्यूटी से हटाने का काम किया। ये सब टीएचडीसी अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है. जिसका विरोध लगातार एक महीने से उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से कर रही है. अपने-अपने चहेतों को लगाने के लिए रणभूमि में घायल सिपाहियों के साथ भी उत्तराखंड प्रदेश में पूर्व सैनिकों का शोषण किया जा रहा है. साथ ही उन्हें अपमानित भी करने का काम किया जा रहा है. जो सही नहीं है. इस पर बहुत जल्दी पूर्व सैनिक अपने रणभूमि के मेडल महामहिम राज्यपाल को वापस सौंपेंगे। उत्तराखंड प्रदेश भ्रष्टाचार अपराध दुराचार तमाम तरीके के षड्यंत्र ओं के तहत बड़े-बड़े घोटाले में लिप्त बड़े अधिकारियों और राजनेताओं को संरक्षण दिया जा रहा है। दोषी मानसिकता के अधिकारी राजनेताओं के विरुद्ध दंडआत्मक कार्रवाई की मांग करते हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री मोहन सिंह असवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में युवाओं, सैनिकों, बेरोजगारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में उपस्थित ऋषिकेश महानगर के अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सेवक सिंह राणा, उपाध्यक्ष तेजपाल सैनी, मनोरमा, शकुंतला कलूड़ा, कमला राणा, भरत सिंह राणा, दरबान नैथानी, विमल नौटियाल, वीरेंद्र दत्त नौटियाल, महराज, वीर सिंह चौहान, दीपक चौहान, संगीता ,लक्ष्मी ,पूनम आदि उपस्थित रहे