एंटीबाडीज बनाने में कोवाक्सिन और कोविशील्ड दोनों ही असरदार

खबर शेयर करें -

पश्चिम बंगाल, राजस्थान ,गुजरात और झारखंड के छह अस्पतालो  और एक स्वतंत्र विशेषज्ञ ने मिलकर अध्ययन पूरा किया जिसमे पाया गया कि कोवेक्सीन और कोविशील्ड दोनों ही वैक्सीन है असरदार .

जिन्हें कोविशील्ड दी गयी उनकी एन्टीबॉडी में 98फीसदी इजाफा .वही कोवाक्सिन वालों में 80फीसदी तक बनी एंटीबाडीज .

अध्ययन  दौरान 515 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लिया गया जिन्हें दो समूह में बांटा गया , एक समूह को कोवाक्सिन की दोनों खुराक दी गयी उनकी एंटीबाडीज 80% तक बनी  .

दूसरे समूह को कोविशील्ड की दोनों खुराक दी गयी जिसमे कर्मचारियों में 98%तक एंटीबाडीज बनी .