लंबे समय से रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं को ऋषिकेश में किया सम्मानित..

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times / Rishikesh :-आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विगत कई वर्षों से रक्तदान कर रहे रक्त दाताओं का सम्मान समारोह रखा गया।

कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने बताया की “ब्लड डोनर इन ऋषिकेश” ग्रुप के संस्थापक रोहित बिजलवाण द्वारा आज उनकी संस्था के 3 वर्ष पूर्ण होने पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों से आए रक्त दाताओं ने रक्तदान किया व कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने विभिन्न प्रदेशों से आए रक्त दाताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।


खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से आए 100 से अधिक रक्त दाताओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया व 12 ऐसे रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया जो लंबे समय से रक्तदान कर रहे हैं ।


खरोला ने कहा की रक्तदान जीवनदान है समय-समय पर रक्तदान करना लोगों का जीवन ही नहीं बचाता बल्कि उन गरीब लोगों की मदद भी करता है जिनके पास जरूरत पड़ने पर रक्त खरीदने के लिए पैसा नहीं होते है लिहाजा ऐसे गरीब लोगों के लिए रक्तदान शिविरों का लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे उन जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ साथ ऐसे लोगों की भी मदद होती है जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं कुछ रक्त दाताओं ने यह भी बताया कि कुछ बीमारियां ऐसी होती है जो गर्भ से मां के पेट से प्रारंभ होती है और जीवन के अंत तक बच्चे के साथ रहती है ऐसे हालातों में उन सब लोगों के लिए रक्तदान महादान अति आवश्यक हो जाता है।

कार्यक्रम में संस्था के सदस्य अखिलेश रांगड़ , विकास सिलस्वाल , शैलेंद्र कोठारी , हेमंत भट्ट , आदित्य पांडे , सचिन भट्ट , राहुल नेगी , राहुल गुसाईं , आकाश तिवारी , हिमांशु सेमवाल , कपिल , संजीव रावत , कार्तिक , अंकुर अग्रवाल , मौजूद रहे |