एसएसपी के दिशा निर्देशो पर एसपी देहात की अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही

खबर शेयर करें -

देहरादून -एसएसपी के दिशानिर्देशो पर एसपी देहात की अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही की गयी संयुक्त टीमो द्वारा चैकिंग कर अवैध खनन मे 42 डंम्पर सीज किये गए 64 वाहनो के विरुद्द मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

एसएसपी के द्वारा अवैध खनन तथा खनन सामग्री को अवैध तरीके से परिवहन करने एवं अनियमितता बरतने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे जिसके बाद कल रात्रि मे एसपी देहात ने सीओ विकास नगर,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, थानाध्यक्ष सहसपुर, थानाध्यक्ष सेलाकुई एवं संबंधित चौकी प्रभारियों के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमे अभियान के दृष्टिगत विकास नगर , सहसपुर, एवं सेलाकुई क्षेत्र में कुल 106 वाहन डंम्परो को चैक किया गया जिसमें से 42 वाहन डंपर चालको द्वारा अनियमितता बरते जाने पर अवैध खनन सामग्री परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर सीज किया गए तथा 64 वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की कर सीज किए गए। सभी सीज वाहनों को थाना सेलाकुई सहसपुर एवं विकास नगर पर खड़ा किया गया है जिनके विरूद्ध नियमानुसार रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी!