ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट । क्या रहेंगी पाबंदियां जानिए

खबर शेयर करें -

ओमिक्रॉन अब अपने पैर पसार रहा है जिसके चलते सरकार की चिंता बढ़ गयी है क्रिश्मस और नए साल में जश्न मनाने में लोगों की भीड़ को काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने लगाई पाबंदिया।

आपको बता दे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। क्रिसमस और नए साल के लिए होने वाले जश्न में एक स्थान पर सौ से ज्यादा लोग नहीं एकत्रित हो पाएंगे। ऐसे आयोजन स्थलों को इसके आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही बाहरी राज्यों से देहरादून जिले में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, डबल डोज का सर्टिफिकेट लाना होगा।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जश्न पर तमाम पाबंदियां रहेंगी। देहरादून के डीएम डॉ. राजेश कुमार ने शुक्रवार देर शाम एडवाइजरी जारी की। उन्होंने बताया कि होटलों में नए साल की पार्टी में 100 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। होटल स्वामियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह ऐसे आयोजन स्थल, हॉल, कमरे या परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करें।