कबीर चौराहा आश्रम में स्व० प्रदीप दास महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन।

खबर शेयर करें -



ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कबीर चौराहा आश्रम में स्व० प्रदीप दास महाराज जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया गया।


उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने समारोह में पहुंच कर स्व० प्रदीप दास महाराज को श्रद्धांजलि दी। समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने की और कार्यक्रम के आयोजक महंत कपिल मुनि और रवि शास्त्री प्रपन्नाचार्य एवं सैकड़ो की संख्या ने संत समाज समारोह में उपस्थित रहे।


खरोला ने कहा की स्व० प्रदीप दास महाराज जी समाज के लिये सोचते और उसके भले के लिये प्रयास करते थे और धर्मकर्म के काम के साथ ही समाज को आधुनिक बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।


खरोला ने कहा की संतो का जीवन गंगा नदी के सामान होता है जिस प्रकार माँ गंगा का जल जिस-जिस स्थान से जाता है वह की भूमि, वातावरण को शुद्ध कर देती है उसी प्रकार संत के चरण जिस जिस स्थान से होकर जाते है वहा की भूमि और वहा के लोगो की सोच और वातावरण को शुद्ध करने का काम करते है ।


खरोला ने कहा की राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में संत महापुरुषों की निर्णायक भूमिका रही है। संत महापुरुष ही अपना पूरा जीवन लोक कल्याण के कार्यों और भक्तों के कल्याण के लिए ईश्वर की भक्ति में समर्पित करते हैं। संतों से ही भारतीय संस्कृति की पहचान है। संतों के सानिध्य में ही व्यक्ति के उत्तम चरित्र का निर्माण होता है।