कब मिलेगा रायवाला वासियों को सड़क में बहते हुए पानी से निजात
रायवाला : रायवाला में आए दिन सड़को में पानी बहता हुआ मिलता है जिस से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे पहले दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। सुबह सुबह स्कूल के बच्चे एवम् जॉब्स वाले अपनी ड्यूटी के लिए घरों से निकलते है उन्हे सड़को में पानी पड़े होने की वजह से कीचड़ में ही चलना पड़ता है।
आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही रायवाला प्रतीतनगर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 18.90 करोड़ की लागत से पेयजल योजना तैयार हुई। पाइपलाइन तो बिछ गई लेकिन कार्य की गुणवता की कमी के कारण उनका लीकेज नहीं रुक रहा जगह जगह से लीकेज हो रही है ।
इसके बाद हालत ये है कि कहीं गड्ढे बनाकर छोड़े हुए हैं तो पाइप लाइन उखड़ी पड़ी है। जिससे न केवल ग्रामीण परेशान हैं, बल्कि सड़क भी खराब हो रही है। सड़क पर खुदे गड्ढों के आस-पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं है, ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लगातार लीकेज से सड़कों पर जलभराब हो रहा है। यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है। इसको लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
हालांकि बुधवार को जल संस्थान के सहायक अभियंता कमलेश पंत व कार्यदाई कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अखिल वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की जल जीवन मिशन के तहत कुछ क्षेत्रों में जल्द नई पाइप लाइन बिछाई जानी है। उन्होंने कहा कि लीकेज व मीटर सम्बंधी शिकायतें दूर की जा रही हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश जुगलान ने बताया कि अधिकारियों को जल्द पाइप लाइन ठीक करने के लिए कहा गया है।