करोड़ों की पेयजल योजना बह रही सड़कों में, ग्रामीण शुद्ध पानी को तरस रहे
रायवाला-डोईवाला विकास खण्ड अन्तर्गत रायवाला स्थित ग्राम प्रतीतनगर में दो साल पहले बिछाई गयी पेयजल लाइन से दर्जनों स्थानों पर महीनों पानी रिसाव होकर सड़कों में बहा रहा है. सम्बन्धित पेयजल विभाग अनभिज्ञ बना हुआ है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बार बार लिखित, मौखिक समस्या से अवगत करने के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा है. वहीं पेयजल लाइन बिछाते वक़्त खोदी गयी सड़क दो वर्ष बाद भी ठीक नहीं की गयी है काफ़ी स्थानों पर सड़क मरम्मत किया जाना बाकी है. ।
लेकिन बिल में कोई सहूलियत नहीं डी जा रही है उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल भेजा जा रहा है. जिसका संयोजन जुडा भी नहीं है उसका भी बिल भेजा गया है. जिससे उपभोक्ताओं में खासा नाराजगी है।
विश्व बैंक पोषित योजना के अन्तर्गत 18 करोड़ के लागत की है प्रतीतनगर पेयजल योजना. मोदी सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना को प्रतीतनगर में पलिता लगाया जा रहा है।