कलियर पुलिस ने थाने और चौकियों में चलाया सफाई अभियान-कोरोना से बचाव के लिए सचेत रहने की अपील

खबर शेयर करें -

कलियर पुलिस ने थाने और चौकियों में चलाया सफाई अभियान-कोरोना से बचाव के लिए सचेत रहने की अपील

रिपोर्टर आदेश कुमार

उत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

पिरान कलियर।भारत समेत कई देशों में दस्तक दे चुके कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना भी बेहद जरुरी है। संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छ रहना सबसे अधिक जरुरी है।कलियर पुलिस ने थाना और चौकियों में सफाई अभियान चलाया हैं।थाना और चौकियों की सफ़ाई कर सैनिटाइजर का छिड़काव किया हैं औरआसपास लोगो के लोगो को भी जागरूक किया हैं।

बुधवार को पिरान कलियर थाना क्षेत्र की चौकी ईमली खेडा और थाने को सैनिटाइजर कर सफाई अभियान चलाया हैं।कोरोना वायरस से जहाँ लोगो पर काफी असर पड़ा है। वही पुलिस विभाग भी सर्तक हो गया हैं और थाने चौकियों की सफ़ाई कर सैनिटाइजर किया जा रहा हैं।और जनता से भी अपील कर अपने घर के पास साफ-सफाई रखने और मौसमी बीमारियों से बचने के लिए और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ये सावधानियां रखने की अपील की जा रही हैं।थानाध्यक्ष प्रकाश ने बताया की थाना और ईमली खेडा चौकी में सफाई कर सैनिटाइजर किया गया हैं।और पुलिस कर्मियों को मास्क भी दिए गए ।और सभी से सावधानी बरतने की अपील की गई हैं।इस दौरान ईमली खेडा चौकी प्रभारी अजय शाह , धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिह , एसआई गिरीश चन्द्र , नीरज मेहरा , एचसीपी गुमान सिह तोमर , अहसान अली , कॉस्टेबल तेजपाल , देवीप्रसाद , भूपेंद्र , विपन्द्र रावत , संजयपाल , मनीषा आदि शामिल रहे