कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्री केदार धाम में पहुँचेंगे दर्शन करने , साथ ही करेंगे कार्यों का निरीक्षण

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखण्ड दौरे पर होंगे। पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम दौरे पर रहेंगे, पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई है। पीएम मोदी का केदारनाथ में 6वां और बद्रीनाथ में दूसरा दौरा है। हालांकि पीएम के दौरे से एक दिन पहले केदारनाथ में मौसम खराब होने के साथ ही बर्फबारी भी हुई है।

ऐसे में सरकार और प्रशासन मौसम को देखते हुए तैयारियां करने में जुटा है। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों जगह कार्यक्रम को लेकर पहले सीएम धामी ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद गुरूवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाला है। पीएम मोदी सुबह करीब 08:30 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करने के बाद सुबह करीब नौ बजे केदारनाथ रोप-वे परियोजना की आधारशिला रखेंगे और आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करेंगे।

सुबह करीब 09:25 पर प्रधानमंत्री मोदी मंदाकिनी और सरस्वती आस्था पथ के साथ.साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पीएम बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य के फलस्वरूप आज केदारनाथ का भव्य और दिव्य प्रांगण पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाया हुआ है एवं बद्रीनाथ के मास्टर प्लान पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ एवं बद्रीनाथ में शुरू हो रही कनेक्टिविटी परियोजनाएं धार्मिक महत्व के स्थानों तक पहुंच को आसान बनाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र में संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी।केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तयप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है।

पीएम मोदी 21 अक्टूबर केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। 21 अक्टूबर को केदारनाथ में दर्शन और पूजन के बाद पीएम रोप वे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम शंकारा चार्य समाधि दर्शन करेंगे। साथ ही मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और मजदूरों से बात करेंगे। इसके बाद पीएम सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे। इसी दिन पीएम हेलीपेड से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। बाद में पीएम बद्रीनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगे। साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम माणा गांव में लोगों को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास और अन्य निर्माण कार्यो को देखेगे और निरीक्षण करेंगे।इस दिन पीएम बद्रीनाथ धाम में ही रहेंगे। अगले दिन 22 अक्टूबर को सुबह पीएम वापस रवाना होंगे।

केदारनाथ में

8.30 am दर्शन और पूजन9 रोप वे शिलान्यास करेंगे9.10 शंकारा चार्य समाधि दर्शन करेंगे।

9.25 मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।

9.45 सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगेहेलीपेड से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे

11 बजकर 25 मिनट पहुचेगे हेलीपेड11:30 बजे बद्रीनाथ मन्दिर में करेगे पूजा अर्चना

12: 05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का करेगे निरीक्षण।

12:30 बजे माणा गांव में लोगो को मोदी करेगे सम्बोधित।

2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे pmअन्य निर्माण कार्यो को देखेगे और निरीक्षण करेंगे।

5 बजे से 5:40 तक बद्रीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का persentaion

रात्रि विश्राम बद्रीनाथ

22 अक्टूबर
सुबह 7:15 पर होटल से कार द्वारा हेलीपैड7: 25 पर हेली से देहरादून के लिए होंगे रवाना।