कांग्रेसजनों ने इंदिरा हृदयेश की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कर किया उन्हें याद

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: दिनांक 13/6/2023 को रेलवे रोड़ महानगर कांग्रेस कार्यालय ऋषिकेश में पूर्व कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।

महानगर अध्यक्ष कांग्रेस एडo राकेश सिंह व महंत विनय सारस्वत ने कहा कि स्वo इंदिरा हृदयेश कांग्रेस की दिग्गज नेता थी ।उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता के लिए अनेकों काम किए, वही कैबिनेट मंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य अनेकों उच्च पदों पर रहकर प्रदेश की सेवा में लगी रही। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता व नेता आज भी उनके कार्यों को याद करता है। जब तक उत्तराखंड में बड़े-बड़े नेताओं के नाम लिए जाएंगे, उनमें से एक इंदिरा हृदयेश का नाम भी शामिल होगा।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व मदन मोहन शर्मा ने कहा कि स्वo इंदिरा हृदयेश जी के जीवन से हर नेता हर कार्यकर्ता को प्रेरणा लेनी चाहिए इंदिरा हृदयेश उन महिलाओं में थीं। जिनकी हमेशा से रुचि राजनीति में ही रही इंदिरा उस समय मात्र 33 साल की थी। जब वो पहली बार विधान परिषद की सदस्य बनीं इंदिरा पहली बार 1974 में यूपी विधान परिषद की सदस्य बनी। यह इंदिरा हृदयेश की काबिलियत ही थी जिससे उनको इतने कम उम्र में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ गिना जाने लगा। उसके बाद 1986, 1992 और 1998 में भी वो विधान परिषद की सदस्य चुनी गईं, विधान परिषद की सदस्य रहते कई समितियों की सदस्य भी रहीं ।

श्रद्धांजलि सभा में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, एआईसीसी मेंबर जयेन्द्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, सहदेव राठौर, प्रदीप जैन, रुकम पोखरियाल, मदन शर्मा, विक्रम भण्डारी, पार्षद राधा रमोला, मधु जोशी, राजेन्द्र कोठारी, परमेश्वर राजभर प्रवीण गर्ग, विनोद रतूड़ी, अशोक शर्मा, हरि सिंह नेगी, ओम पवार, सावित्री देवी, कमलेश शर्मा, गौरव अग्रवाल, राजेश कुमार शर्मा, आदित्य झा आदि मौजूद थे।