कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताकर और मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए उत्तराखण्ड सरकार का फूंका पुतला
वृस्पतिवार रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में दो मुद्दों को लेकर उत्तराखण्ड सरकार विरोध किया गया पहला मुद्दा सोनिया गांधी से ईडी द्वारा बार- बार पूछताछ करने को लेकर जिससे भविष्य मे ऐसा दोबारा ना हो अगर हुआ तो हम आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
वही दूसरा मुद्दा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में में कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी ने राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वीपीडीओ एवं अन्य पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 15-15 लाख रूपये लेकर पेपर बेचने के खुलासे, राज्य के खनन विभाग में हो रहे अवैध खनन तथा घोटाले, सहकारिता विभाग तथा शिक्षा विभाग में हो रहे भर्ती घोटालों के विरोध में उत्तराखण्ड सरकार का पुतला तथा बीजेपी का पुतला दहन किया गया।
जिसमें महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा सचिव उत्तराखंड, सुधीर राय कार्यकर्ता, मनीष शर्मा पार्षद, सरोज देवरानी, अशोक शर्मा ,मनीष जाटव ,विजयलक्ष्मी शर्मा, उमा ओबरॉय , कमलेश शर्मा,मौजूद रहे।