कांग्रेस ने बदले अपने प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद बढी तनातनी के बाद आखिरकार महत्वपूर्ण सीटों पर बदलाव देखने को मिला है, तो कुछ सीटों पर मजबूत और नए चेहरे भी देखने को मिले हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने नाराजी समीकरणों को देखकर जो टिकट बदले है उनका चुनावी नतीजा सही होने की संभावना बन गई है।
जानिए किसका टिकट कहां हुआ और कहां बदला गया :कांग्रेस ने नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से ओम गोपाल रावत और डोईवाला सीट पर प्रत्याशी मोहित उनियाल को बदलकर गौरव चौधरी का टिकट फाइनल किया गया है। वही चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का रामनगर से टिकट बदलकर लाल कुआं किया गया है, रामनगर से पहली वाली जारी लिस्ट में संध्या धालाकोटी का नाम रहा है। वहीं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत जो कि रामनगर विधानसभा से दावेदारी कर रहे थे, उनको सल्ट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं जबलपुर सीट से प्रत्याशी बरखा रानी की जगह रवि बहादूर का टिकट फाइनल किया गया है।रुड़की से यशपाल राणा, हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत और चोबट्टाखाल से केशर सिंह राणा का टिकट फाइनल हुआ है। जानकारी के लिए बता दें चोबट्टाखाल से डा. हरक सिंह रावत के टिकट होने के कयास लगाए जा रहे थे।कालाढूंगी विधानसभा सीट से महेंद्र पाल सिंह की जगह महेश शर्मा को टिकट दिया गया है और रामनगर से हरीश रावत की जगह महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया गया है।