काठगोदाम की रेल की पटरी नदी में समाई , कौन कौन सी ट्रेनों का नहीं हुआ संचालन.. जानें
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है । जिसके चलते नदियों ने अपना रौद्र रूप ले लिया है । आपको बता दे कि गौला नही इस वक्त अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी के तेज बहाव से हुए भू कटाव से रेलवे की शंटिंग नेक की पटरी टूटकर नदी में समा गई। जिसके चलते काठगोदाम स्टेशन से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। बीते दो दिन में हुई भारी बारिश से गौला नदी उफान पर है। मंगलवार को पानी ज्यादा होने से उसका बहाव काठगोदाम रेलवे स्टेशन की तरफ हो गया।
काठगोदाम से इन ट्रेनों का नहीं हुआ संचालन
-नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस
-काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर (सुबह)
-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस
-शताब्दी एक्सप्रेस
-काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर (शाम)
-गरीब रथ एक्सप्रेस-जम्मूतवी (केवल मंगलवार)
-रानीखेत एक्सप्रेस
-बाघ एक्सप्रेस
ये ट्रेनें नहीं आईं
-रानीखेत एक्सप्रेस
-दून एक्सप्रेस
-शताब्दी एक्सप्रेस
-बाघ एक्सप्रेस
-पैसेंजर ट्रेन
गौला नदी के तेज बहाव के कारण इससे कॉलटैक्स के पास गौला से लगे रेलवे के शंटिग नेक के पास भी भू कटाव होने लगा। देखते ही देखते शंटिग नेक का करीब 70 फीसदी हिस्सा गौला नदी में समा गया। शंटिंग नेक से ही मुख्य लाइन लगी है। हालांकि कटाव का असर मुख्य लाइन पर नहीं पड़ा है। एहतियात के तौर पर मंगलवार को रेलवे प्रबंधन ने काठगोदाम स्टेशन आने और जाने वाली गाड़ियों को रद्द कर दिया। काठगोदाम स्टेशन प्रबंधक चयन रॉय ने बताया कि काठगोदम स्टेशन से ट्रेनों का संचालन नहीं हुआ।