कानून की धज्जियां उड़ाता स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग चंद्र नगर 107 देहरादून प्रशासन का नहीं है डर स्टूडेंट को प्रेशर देकर बुलाया जा रहा है कॉलेज
कानून की धज्जियां उड़ाता स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग चंद्र नगर 107 देहरादून प्रशासन का नहीं है डर स्टूडेंट को प्रेशर देकर बुलाया जा रहा है कॉलेजरिपोर्टर सलमान गौरउत्तराखंड प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिकसह संपादक अमित मंगोलियादेहरादून कॉलेज की मनमानी प्रशासन का नहीं है डर कानून की उड़ाता धज्जियां स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग चन्द्रनगर 107 देहरादून करोना वायरस के चलते सभी स्कूल कॉलेज मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय सरकार के आदेश अनुसार 31 मार्च तक बंद कर दिए गए थे पर एक मामला देखने को मिला जोकि स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग चन्द्रनगर 107 देहरादून का है स्टूडेंट्स का कहना है वायरस की वजह से इंफेक्शन बहुत तेजी से फैल रहा है और इसी कारण सभी कॉलेज मेडिकल कॉलेज बंद है पर फिर भी हमारे कॉलेज के प्रबंधक वह स्टाफ की और से हमें नोटिस भेजकर और हम पर प्रेशर बनाकर हमें क्लास में बुलाया जा रहा है क्या कॉलेज वालों को शासन प्रशासन का कोई भी डर नहीं है या यूं कहें कि कॉलेज वालों की अपनी मनमानी है जिसमें बीएससी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को नोटिस भेजकर और उन पर प्रेशर बनाकर उन्हें जबरदस्ती कॉलेज बुलाया जा रहा है क्या कॉलेज वाले ऐसे ही अपनी मनमानी करते रहेंगे स्टूडेंट्स का कहना है कोरोना वायरस से बचने के लिए अगर हम भीड़ में नहीं आएंगे तो हमको कॅरोना वायरस से बच सकेगें अगर हम भीड़ में इकट्ठे रहेंगे तो हम भी इसका शिकार हो सकते हैं जब सरकार ने छुट्टी घोषित कर दी है तो कॉलेज वाले कैसे अपनी मनमानी कर रहे हैं अगर छुट्टी रहेगी तो हम भी अपने घर रहेंगे और हम भी इस इंफेक्शन से बच सकेंगे