काफल तोड़ने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला। विकासखंड पाबौ क्षेत्र की घटना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जीवन की कठिनाईयां किसी पहाड़ से कम नही है। अपनी आजीविका के लिए परेशान गरीब लोगों को जगलों में जाकर घास लकड़ी जुटानी पड़ती है। ऐसी ही महिला सुषमा देवी विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले स्पलोडी निवासी घास लकड़ी लेने पहाड़ों के जंगल गई और काफल के लालच में ज्यादा ही दूर निकल पड़ी वहीं गुलदार ने उसको अपना निवाला बना लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपनी ग्रामीण महिला मित्र के साथ जंगल में गई थी । वहीं काफल तोड़ने के बाद दोनों महिला जंगल में ही बैठी थी उस दौरान सुषमा देवी पर गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया,इस दौरान दूसरे महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली। जिसके बाद उक्त महिला द्वारा अन्य लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी गई। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुँचते तब तक गुलदार ने सुषमा देवी को मौत के घाट उतार दिया था। ग्राम प्रधान पाबौ हरेंद्र सिंह कोली ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वे तुरंत सप्लोड़ी पहुंचे और उनके द्वारा उक्त घंटे की जानकारी चौकी पाबौ और वन विभाग को दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल है।