कार लूट की घटना का कप्तान ने किया खुलासा-चार गिरफ्तार-एक फरार-ऐसे दिया था घटना को अंजाम

खबर शेयर करें -

रुड़की रिपोटर इरफान अहमद
संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की झबरेड़ा थाना पुलिस ने 20 दिन पूर्व हुई कार लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी हुई कार और अन्य सामान बरामद हुआ है।

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया 23 नवंबर 2019 को देहरादून निवासी नदीम पुत्र बाबू खान ने तेरी देकर बताया था कि देहरादून आईएसबीटी के पास से पांच व्यक्तियों द्वारा उसकी स्विफ्ट कार को रुड़की के लिए बुक कराया गया था 5:00 बजे चार व्यक्ति उसके कार पर सवार होकर रुड़की के लिए चले पीड़ित ने बताया था कि चारों व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भलस्वागाज के पास जंगल में बिजली खंभे से बांधकर कार, एटीएम और नकदी लेकर फरार हो गए थे। लूटी गई कार में जीपीएस लगा हुआ था उसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो कार सहारनपुर के पास लावारिस स्थिति में बरामद हुई। वहीं आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने सहारनपुर, अमृतसर, चंडीगढ़ आदि स्थानों पर छापेमारी की। लेकिन आरोपी पकड़ में नही आये। आज चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्तियों ने पुलिस ने रोका तो आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर और कारतूस बरामद हुए। आरोपियों के पास से कार चालक नदीम के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र समेत 1870 रुपए की नकदी बरामद हुई। वही आरोपियों की निशानदेही पर चौथे आरोपी को सरसावा सहारनपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम शमशेर उर्फ सन्नी निवासी पंजाब मुकेश डंगवाल निवासी मोहाली पंजाब जगदीप सिंह निवासी लुधियाना पंजाब अंकुर राठौर निवासी सरसावा सहारनपुर बताए गए हैं। एक आरोपी नितिन निवासी देबबन्द सहारनपुर अभी फरार है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र शाह, उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल सोनू कुमार, नूर हसन, मोहित शामिल रहे। वही सीआईयू की टीम में उप निरीक्षक रविंद्र कुमार हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र भारती, कांस्टेबल महिपाल, नितिन, अशोक, सुरेश रमोला, रविंद्र खत्री शामिल रहे। घटना का खुलासा करने वाली टीम को कप्तान की ओर से ढाई हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई