काली नदी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने की मानवता की मिसाल पेश गरीब बेसहारा यतीम लोगो को किया राशन वितरित इंडस्ट्रीज
काली नदी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने की मानवता की मिसाल पेश गरीब बेसहारा यतीम लोगो को किया राशन वितरित इंडस्ट्रीज
प्रदीप रावत ने जान है तो जहान है की मानवता की मिसाल
क्राइम रिपोर्टर सलमान गौर
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर काली नदी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने की मानवता की मिसाल पेश गरीब बेसहारा यतीम लोगो को किया राशन वितरित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मदद से गरीब बेसहारा यतीम लोगो को किया राशन वितरित गरीब लोगों ने खूब प्रशंसा की है और कहा अगर हर पुलिस अधिकारी ऐसा ही हो तो कोई भी इंसान भूका नही मरे प्रदीप रावत ने लोगो को घर में रहने के लिए ही कहा जिसके चलते चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत का लोगो ने शुक्रिया अदा करते हुए भावुक हो गए लगातार मानवता का परिचय दे रहे हैं एक बार फिर कि मानवता की मिसाल पेश मानवता आज भी जिंदा है। अगर ऐसे ही पुलिस कर्मी विभाग में हो तो जहां खतरनाक महामारी के चलते जहां संपूर्ण संसार में हा हा कार मचा हुआ है वही मदद के लिए वही भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है साथ ही साथ लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे हैं अपने घर में ही रहे घर से बाहर ना निकले और लोगों को जागरूक कर रहे हैं ऐसी स्थिति में घर से बाहर ना निकले आपका घर में रहना ही सही है और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें दूरदराज से कोई भी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना पुलिस को करें या स्वास्थ्य विभाग को करें ताकि हम उसकी हर मदद कर सके!