कुलदीप असवाल के साइकिल से केदारनाथ यात्रा कर सकुशल लौटने पर ब्लू राइडर के समस्त सदस्यों ने किया भव्य स्वागत

खबर शेयर करें -


आज ऋषिकेश आगमन पर ब्लू राइडर के समस्त सदस्यों ने अध्यक्ष ज्योति शर्मा के नेतृत्व में तपोवन पहुंचकर कुलदीप असवाल का फूल मालाएं पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।ब्लू राइडर साइकिल क्लब के संरक्षक कुलदीप असवाल आज लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा कर सकुशल केदारनाथ से ऋषिकेश लौटे।

ब्लू राइडर प्रवक्ता – राकेश सिंह मियां ने बताया कि कुलदीप असवाल, ऋषिकेश के पहले साइकिलिस्ट हैं जो ऋषिकेश से बाबा केदारनाथ और पुनः साइकिल चलाकर ऋषिकेश वापस पहुंचे हैं, जब करोना काल के दौरान वह शुगर बढ़ जाने से काफी पीड़ित थे, इसी काल में उन्होंने साइकिलिंग शुरू कर अपनी शुगर को पूरी तरह कंट्रोल किया, अब पूरी तरह स्वस्थ है, उनका सभी से आग्रह है कि अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी है तो साइकिल उसका उचित माध्यम है साथ ही साइकिल पर्यावरण मित्र भी है

इस मौके पर ब्लू राइडर के सदस्य संजय शर्मा, भरत गुसाईं, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, योगेश पाल, अशोक नेगी, कमलेश डगंवाल, पंकज बेजा, वीरेंद्र नौटियाल, विकास अत्री, राजीव गाबडी, सरदार बलवीर जसल, चंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, प्रकाश डोभाल, प्रदीप शर्मा, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैनतुरा, अजय प्रजापति, राजीव आनंद, आदि ब्लू राइडर उपस्थित थे