केदारनाथ हाईवे पर गाड़ी के सामने पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा ,वाहन में 11 लोग सवार थे एक की मौत अन्य घायल

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में बारिश के साथ ही पहाड़ से बोल्डर मौत बनकर बरस रहे है। बड़े हादसे की खबर रुद्रप्रयाग से आ रही है। यहां केदारनाथ हाइवे पर तीर्थयात्रियों के वाहन पर पहाड़ी से बोल्‍डर आ गिरा। वाहन के परखच्चे उड़ गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि 10 अन्‍य चोटिल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है।

हादसा केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया के पास हुआ है । यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डर से यात्री वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । बताया जा रहा है कि वाहन में 10 लोग सवार थे । हादसे में वाहन में सवार महिला तीर्थयात्री पुष्पा मोहन भोसले ( निवासी कास्टी जिला अहमद नगर महाराष्ट्र ) की मौत हो गई । जबकि अन्य लोग घायल हो गए है । घायलों के नाम सामने आ गए है । घायल यात्रियों में एक स्थानीय एवं दो नेपाल के रहने वाले हैं।

घायल यात्रियों के नाम 1. क्रुशना भाले ( 12 ) निवासी अहमदनगर महाराष्ट्र 2. ज्योति बाला सहाब काले ( 40 ) निवासी करजत अहमदनगर महाराष्ट्र 36 % 3. कल्पना काले रंगनाथ ( 59 ) निवासी करजत अहमदनगर महाराष्ट्र 4. राम साळुंके ( 38 ) निवासी गोन्दा जिला अहमदनगर 5. गौतम कुमार ( 24 ) निवासी पटना बिहार 6. शिव कुमार ( 21 ) निवासी पटना बिहार = 7. पलमन ( 30 ) निवासी नेपाल 8. अंकित शर्मा ( 21 ) निवासी पटना बिहार 9. रमेश सिंह सिंह ( 36 ) 10 ,निवासी बढ़ाय टीकाराम ( 32 ) निवासी नेपाल।

बोल्डर की चपेट में दो बसे हुई थी क्षतिग्रस्त गौरतलब है कि इसी सप्ताह रविवार को दो बसे पहाड़ से बोल्डर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी । हादसे में दो लोग घायल हो गए थे । केदारनाथ राजमार्ग के काकड़ागाड़ से करीब तीन सौ मीटर की दूरी बोल्डर आने के कारण सोनप्रयाग को जा रही बस संख्या यूके 13 पीए 0639 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । जिसमें ड्राइवर के सामने वाले शीशे से बस के अंदर आये पत्थर के कारण दो लोग आकाश मलिक पुत्र महेश मलिक निवासी सिटी झांसी उत्तर प्रदेश ( उम्र 26 वर्ष ) व अमर सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी गढ़ी मनियावाला तहसील धामपुर जिला बिजनौर ( उम्र 28 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।