के वी रायवाला के 8 स्काउट गाइड ने तृतीय चरण पास किया)

खबर शेयर करें -

केंद्रीय विद्यालय नंबर -2 रुड़की में तीन दिवसीय 12से 14 सितंबर तक देहरादून सम्भाग द्वारा भारत स्काउट गाइड का तृतीय सोपान प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया था । जिसमें देहरादून सम्भाग के 172 स्काउट गाइड ने विभिन्न केंद्रीय विद्यालय से प्रतिभाग किया, केन्द्रीय विद्यालय रायवाला से पांच स्काउट व तीन गाइड ने प्रतिभाग किया । सभी चरणों को पास करते हुए,जिसमे लिखित, मौखिक, प्रैक्टिकल चरणों को पास किया। स्काउट गाइड तृतीय सोपान के सर्टिफिकेट प्राप्त किए।

स्काउट अंशुमान, दर्श बहुगुणा ,पीयूष, हिमांशु रतूड़ी, आयुष सिंह मनडराल व गाइड हिमांशी, दिव्यांशी, आरुषि थापा सभी स्काउट गाइड अब राज्य पुरस्कार के लिए अगले वर्ष प्रतिभाग करेंगे ।

विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा जी व उप प्राचार्या अनिता बिष्ट ने सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये, इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य जी ने छात्रों की सराहना की व स्काउट गाइड इंचार्ज राजेश कुमार ,गाइड कैप्टन पूनम के कार्यों की प्रशंसा की जिसमें संजीव उपाध्याय, टी पी भट्ट व प्रमोद जी व गीतांजलि का सहयोग स्काउट गाइड को तैयार कराने में विशेष सहयोग रहा।