कोटद्वार दुगड्डा के बीच दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सड़क कट जाने से यातायात बंद
कोटद्वार दुगड्डा के बीच दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सड़क कट जाने से यातायात बंद हो चुका है । जिस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोटद्वार और दुगड्डा के बीच आमसौड़ के पास पहाड़ खिसकने से या भूस्खलन के कारण सड़क पर भारी तादाद में मलबा आ जाने से पुलिस ने यातायात को पूरी तरह से रोक दिया है, . उधर एनएच प्रशासन सड़क को खोलने के प्रयास में जुट गया है.
आपको बता दें कि कोटद्वार से पौड़ी जाने वाले नेशनल हाईवे पर रात में हुए भूस्खलन से भारी मलबा खिसक कर आ जाने से सड़क पूरी तरह कट गयी. जिससे कोटद्वार का संपर्क जनपद पौड़ी के साथ साथ लैंसडाउन, श्रीनगर, सतपुली सहित पूरे गढ़वाल से कट गया है. रात में सड़क पर मलबा और बड़े बड़े बोल्डर आ जाने की सूचना से पुलिस और एनएच प्रशासन ने आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और तुरंत यातायात को पूरी तरह रोक दिया.