कोटद्वार: 3 किशोरों के दर्दनाक मौत से दहल गया गोविंद नगर, शोकाकुल परिवार को दिलासा देने पहुंची विस. अध्यक्ष ने हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन ।

खबर शेयर करें -

कोटद्वार 13 सितंबर| कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को गोविंद नगर के तीन किशोरों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है| उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण आज गोविंद नगर पहुंच कर गमगीन परिवारोंं से मिली उन्होंने शोकाकुल परिवारो को ढांढ़स बांधते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की| विधानसभा अध्यक्ष ने शोकाकुल परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।


इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने घटना में मृत हए बच्चों आर्यन, नमो एवं रौनक के परिजनों से बातचीत की एवं परिजनों को इस दुखद घटना में साहस एवं धैर्य प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के लिए एक दुखदाई घटना है एवं घटना की पूरी जांच कराई जाएगी| इस मौके पर उपस्थित एएसपी, उप जिलाधिकारी एवम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि पूरी घटना की छानबीन की जाए, जिससे परिजनों को घटना की जानकारी मिल सके| बता दें की मृतकों के परिजनों ने अपने बच्चों के अपहरण एवं हत्या की आशंका जताई है, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने परिजनों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि घटना की हर प्रकार से जांच कराई जाएगी|


मौके पर उपस्थित एएसपी सुयाल ने बताया कि आज शाम तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त होगी उसके उपरांत किसी भी प्रकार की आशंका होने पर जांच पड़ताल की जायेगी| विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कोटद्वार में पुलिस प्रशासन को बिना हेलमेट एवं नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही|उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो इसके लिए सभी प्रकार के एतिहात एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है| उन्होंने क्षेत्र में जगह-जगह पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को मेंटेनेंस करने के लिए कहा साथ ही जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वहां पर अपनी विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही|


इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने घटना में मृतक रौनक तोमर के माता-पिता कृष्ण कुमार स्वाति देवी, मृतक नमो के माता-पिता संजीव क्षेत्रि पप्पी क्षेत्रि एवं मृतक आर्यन चौधरी के माता-पिता वीरेंद्र चौधरी अनु चौधरी से बातचीत कर सांत्वना व्यक्त की|