कोटेश्वर बांध से प्रभावित लोगों की समस्या सुनने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

खबर शेयर करें -

टिहरी: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टीएसडीसी तृप्ती गेस्ट हाउस कोटेश्वर कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना। बैठक में टीएचडीसी पुनर्वास व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने टीएसडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस भी प्रोजेक्ट पर काम किया जाता है। उसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता पर रोजगार से जोड़ना सुनिश्चित करें । कहा कि महिला समूह को भी जागरुक कर योजनाओं से जोड़कर मजबूत और आत्मनिर्भर बनाएं कहा कि कोटेश्वर डैम निर्माण में स्थानीय लोगों द्वारा पूरा सहयोग दिया गया है। जिसकी जमीन पर परियोजना बनी है उन्हें लाभ देने से वंचित ना करें । क्षेत्र की आजीविका एवं अन्य छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें कहा कि सभी लोग सेवक एवं जन सेवक अपने-अपने दायित्वों को समझते हुए जनहित में बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। मंत्री ने टीएसडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएसआर के तहत ग्राम वाइज रोस्टर बनाकर बड़े एवं टिकाऊ काम करना सुनिश्चित करें लोगों को स्वरोजगार देकर जोड़ने के लिए कोटेश्वर में बांध संचालित करें इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सर्वे का काम चल रहा है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने स्थानीय युवाओं को क्षेत्र में एनजीओ गठित करे लिस्ट पर भूमि चयन कर गौशाला निर्माण करने को कहा मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के प्रस्ताव ग्राम सभा एवं ब्लाक स्तर पर तय कर जिला योजना में प्राथमिकता पर प्रस्तावित करें । खाद्य विभाग को राशन कार्ड के संबंध में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। किसी को सैंड गांव के नियमानुसार सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए निर्देश दिए हैं।