क्षतिग्रस्त पुश्ते और भवन का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

Uttrakhand Times / देहरादून 28 अगस्त,  उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जगह जगह हो रही तबाही से जनमानस को परेशानियां देखनी पड़ रही है ।शनिवार को नीलकंठ विहार, विजय कॉलोनी, नयागांव व अनारवाला में भारी बारिश के कारण भवन  क्षतिग्रस्त हो गया है।

जिसका निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री  विधायक गणेश जोशी ने  क्षतिग्रस्त भवनों में जलभराव होने के कारण घर खाली करवा दिया गया है l

आप को बता दे कि केबिनेट मंत्री जानकारी मिलते ही फौरन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे l घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए l
उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोई जान माल की हानि नही हुई है और साथ ही उन्होंने जल्द पुश्ते के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा प्रभावित लोगों के नुकसान का संज्ञान ले लिया गया है और जिनके भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं ,उन्हें पुनर्निर्माण के लिए प्रयाप्त मुआवजा दिया जाएगा l
इस दौरान मौके पर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया, उप जिलाअधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, पटवारी आनंद रावत, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे l