क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध नशाखोरी और तस्करी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल ने सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

आज के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कांग्रेस सेवादल के बैनर तले चल रहे धरने के सातवें दिन सेवादल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रसाशन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए धरना स्थल से ऋषिकेश सीओ कार्यालय तक पैदल यात्रा कर सीओ को ज्ञापन सौंपा।

श्यामपुर, रायवाला क्षेत्र में अवैध नाशखोरी व तस्करी की रोकथाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है।

श्यामपुर क्षेत्र में अवैध रूप में चल रहे नशाखोरी और तस्करी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल के बैनर तले चल रहे धरने के सातवें दिन दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को श्यामपुर स्थित धरना स्थल में एकत्र हो कर प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश तक पैदल मार्च कर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल व आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि श्यामपुर क्षेत्र के गली मोहल्लों की फास्टफूड रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों पर अवैध पीने पिलाने, तस्करी सहित सूंघने वाले घातक स्मैक आदि नशे का व्यापक रूप में तस्करी हो रही है जिसे तत्काल रोका जाना जरुरी है। पैदल मार्च से पूर्व धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज गुसाईं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार माफियाओं के इसारे पर चल रही है। माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलनों को उनके इसरों पर सरकार द्वारा दबाने का काम किया जा रहा है।

इस दौरान सेवादल प्रदेश सचिव नीरज त्यागी, उत्तराखण्ड जनविकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विजयपाल सिंह रावत, खेम सिंह बिष्ट, सतेंद्र पंवार, जगबीर सिंह नेगी, आशीष पंवार, धर्मराज, सूरज भट्ट, देवेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, शिव प्रसाद डोभाल, पवन रावत, दिनेश पंवार, धर्मेन्द्र सिंह, जोगराज नौटियाल आदि थे।