खण्डग्रास सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल,अमावस, शनिवार की रात्रि को घटित होगा।

खबर शेयर करें -

खण्डग्रास सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल,अमावस, शनिवार की रात्रि को घटित होगा।। भारतीय समयानुसार खण्डग्रास सूर्य ग्रहण का विवरण 24 घंटे 16 मिनट से 28 घंटे 08 मिनट तक घटित होगा।।

ग्रहण प्रारम्भ 00 घंटे -16 मिनट ग्रहण मध्य(परामग्रास) 02 घंटे-11 मिनट। ग्रहण समाप्त। 04घंटे -08 मिनट। ग्रहण अवधि। 03 घंटे -52 मिनट।

हालांकि यह ग्रहण भारत में अदृश्य है,फलस्वरूप इस ग्रहण का सूतक भी नही लगेगा और ना ही इसका सूर्यादि नवग्रहों पर किसी प्रकार से शुभ;अशुभ प्रभाव होगा। यह सूर्य ग्रहण केवल उत्तरी अंटार्टिका,दक्षिणी अमरीका के दक्षिणी-पश्चिमी आदि देशों में ही दृश्य होगा।