खूबसूरत पार्कों का निमार्ण निगम की प्राथमिकता-महापौर
ऋषिकेश-आशुतोष नगर की ऋषिलोक कालौनी स्थित एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन पार्क जनता की अपेक्षाओं के अनुरुप ना बनाए जाने की शिकायतों का संज्ञान लेकर महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने एम डी डी ए अधिकारियों को अनुबंध अनुसार पार्क के निर्माण के लिए निर्देशित किया।
मंगलवार की दोपहर स्थानीय पार्षद एवं क्षेत्रवासियों के साथ महापौर ने आशुतोष नगर वार्ड संख्या 11के निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि पार्क का निर्माण क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप एवं अनुबंधों की शर्तों अनुसार होना चाहिये जिसमें समय अवधि के साथ गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये। महापौर ने कहा कि खूबसूरत पार्कों का निमार्ण निगम की प्राथमिकता में शामिल रहा है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। मेयर के अनुसार कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द पार्क के निर्माण का कार्य पूर्ण कराने के आदेश देते हुए कहा गया है। इसके बाद पार्क को जनता के लिए नए सिरे से खोल दिया जाएगा। इस दौरान स्थानीय पार्षद भगवान सिंह पवार, राजकुमारी जुगलान, जे.ई तरूण लखेड़ा, विनय बलोधी, नवीन अरोड़ा, फेरु जगवानी, दिनेश बिश्नोई, सतपाल चोपड़ा, सत्यनारायण लेखवाल,लता अरोड़ा, उर्मिला कपूर्वन, उमेश वशिष्ट, डी एस चौहान, आदि मोजूद रहे।