खैरी कलां के ग्राम प्रधान ने वितरित किए 400 लोगों को सूखे और गीले कूड़े को रखने के कूड़ेदान

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : भारत का हर एक गांव को स्वच्छ यह सपना है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसी सपने को साकार करते हुए ऋषिकेश के अंतर्गत ग्राम खैरी कला के ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल ने अपने ग्राम क्षेत्र में कम से कम 400 लोगों को कूड़ेदान वितरित किए हैं। जिसमें इन्होंने कूड़ेदान के दो कूड़ेदान हरे रंग का एक डब्बा दूसरा नीले रंग का। एक में जाएगा सूखा कूड़ा और दूसरे डिब्बे में गीला कूड़ा। यह डब्बे खैरी कला के हर घर में रखे जायेंगे। साथ ही ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल ने ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया है कि घर के कूड़े को कूड़े वाहन में ही डालें इधर-उधर ना फैलाएं जिससे गांव स्वच्छ निर्मल होगा और बीमारियों से भी दूर रहेगा।

देखिए वीडियो


इस अवसर पर प्रधान संगठन की अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा ने सभी ग्राम वासियों से विनती की है कि सब अपने कूड़े को कूड़ेदान में डालें इधर-उधर ना डालें और ना ही कूड़े में प्लास्टिक, पन्नी और पॉलिथीन को जलाए। उनका कहना है कि जलाने से वायुमंडल काफी प्रदूषित होता है जिसका परिणाम हमें ही भुगतना पड़ता है स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां से ग्रसित होते हैं यदि हवाओं में प्लास्टिक के कारण हो तो यह काफी खतरनाक होता है।