गंगनहर पुलिस ने किया रोडवेज कर्मी गोलीकांड का पर्दाफाश,बाइक व तमंचे समेत दो शूटर बंदी,प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर मारी गयी गोली

खबर शेयर करें -

इरफ़ान अहमद

रुड़की रोडवेज कर्मी को गोली मारे जाने की घटना का गंगनहर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सामने आया है कि कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के कहने पर सूत्रों ने रोडवेज कर्मी को गोली मारी थी। पुलिस ने इस मामले में प्रवीण बाल्मीकि समेत चार लोगों को नामजद किया था, जिसमें एक शूटर सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है। पकड़े गए आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचा भी बरामद किया गया है।

विगत 11 जुलाई को बाइक सवार दो बदमाशों ने रोडवेज कर्मी सुभाष को उनके नंद विहार स्थित आवास पर गोली मार दी थी घटना में सुभाष गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनका उपचार ऋषिकेश में चल रहा है पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया घायल सुभाष की पत्नी चित्रा ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया था। प्रवीण बाल्मीकि ने उनके पति से पांच लाख फिरौती मांगी थी जिसमें बाल्मीकि के करीबी

मनीष उर्फ बॉलर एवं हिमांशु त्यागी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुभाष से प्रवीण की बात करवाई थी। फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में हिमांशु और मनीष के अलावा लाखन व अन्य दो अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार में पुलिस एवं सीआईयू टीम का गठन किया था। गठित की गई टीम ने आसपास के जिलों में छापेमारी कर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी इस दौरान पुलिस ने एक शूटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल एवं दो तमंचे बरामद हुए पकड़े गए आरोपियों के नाम परमानपुर शरीफ निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार एवं हिमांशु त्यागी चंद्रमोहन निवासी आदर्श कॉलोनी रुड़की बताया गया है। आरोपियों ने बताया कि प्रवीण बाल्मीकि के कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। सुभाष को गोली मारने से पहले वह उसके गांव फतेहपुर थाना देवबन्द गए थे। वहां सुभाष के भाई जोगेंद्र को गोली मारना चाहते थे लेकिन सफल नही हो पाए। इसके बाद शूटर साबिर ने सुभाष के घर पहुंचकर उसे गोली मार दी और घटना को अंजाम देकर नहर पटरी से फरार हो गए। पुलिस को धोखा देने के लिए आरोपियों ने कपड़े भी बदल लिए थे।बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।