गढ़वाल कप उत्तराखंड राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2022 में पहला स्थान ऋषिकेश, दूसरे स्थान पर सेलाकुई और तीसरा रुद्रपुर

खबर शेयर करें -

ट्रेडिशनल सोताकाई कराटे एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित प्रथम गढ़वाल कप उत्तराखंड राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2022 का भव्य आयोजन ढालवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 9 जनपदों के प्रतिभागी कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ा भारती उत्तराखंड के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री अरुण कुमार सूद, अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के निदेशक सतीश जोशी, हाकी कोच डीपी रतूड़ी समाजसेवी पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समाजसेवी उत्तम सिंह असवाल के संचालन में चले प्रतियोगिता में करीब 250 से अधिक जूनियर एवं सीनियर प्रतिभगियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के संयोजक अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच राजेन्द्र गुप्ता एवं माउंट कार्मेल क्रिशचन एकेडमी के प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने बताया कि पहली बार उत्तराखंड में गढ़वाल कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने रुचि लेते हुवे प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने कहा कि बच्चो को नशे एवं मोबाइल की लत से दूर रखने एवं अपनी आत्म सुरक्षा हेतु कराटे बहुत ही उपयोगी खेल है जिसके द्वारा हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहते है।उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य में बनाई जा चुकी खेल नीति का लाभ अब प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को मिलेगा।इस मौके पर सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट,मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषिकेश की टीम, दूसरे स्थान पर सेलाकुई देहरादून एवं तीसरे स्थान पर रुद्रपुर की टीम रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल में शामिल वरदान शर्मा,सुमित कुमार, सिद्धार्थ कुमार,मोहन सिंह राणा,आकाश उनियाल,कुनाल, श्रीयांस जोशी,जयराज,मोनिका,उज्जवल डबराल, कीर्तन भंडारी,चिराग धमीजा,यस लाजरस ने सहयोग किया।