“गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ” जयकारों के साथ गणेश विसर्जन कर सुख समृद्धि की मंगल कामना
ऋषिकेश -त्रिवेणी घाट पर अनंत चतुर्दशी के दिन भारी संख्या में जगह-जगह से भक्त अपने विघ्नहर्ता गणेश जी को गणपति बप्पा मोरया ,अगले बरस तू जल्दी आ जयकारों के साथ विसर्जन कर की सुख समृद्धि की मंगल कामना।
वो विघ्नहर्ता है वो दुख हर्ता हैं वो मंगल करनी हैं इन्हीं विश्वासों के साथ गणेश जी को भक्त अपने घर ले जाते हैं भगवान गणेश जी का का सेवा सत्कार करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन ढोल नगारो अबीर गुलाल के साथ भगवान गणेश जी का गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ जयकारों के साथ गंगा में विसर्जन करते हैं
वही त्रिवेणी घाट पर भी भक्तों का ताता लगा रहा दूर-दूर से भक्त अपने गणेश जी को विसर्जन करने आए जिसकी बजह से जाम जैसी कठिनायों का सामना भी करना पड़ा रात भर विसर्जन का यह कार्यक्रम चालू रहा कही ढोल नगारे के साथ गुलाल खेलते हुए तो नाचते गाते झूमते हुए मानो पूरा शहर भगवान गणेश में डूब गया हो जोरदार जयकारो के साथ गणेश विसर्जन किया गया गणपति बप्पा मोरया , अगले बरस तू जल्दी आ यानी अगले साल आप जल्दी से आए और हमे फिर से सेवा का मौका दे हमारी सारी दुख पीड़ा दूर करे ।