गौहरीमाफी के हरीश पुंडीर यूक्रेन में फंसे है। पिता ने लगाई सरकार से गुहार
यूक्रेन में रूस की तरफ से हो रहे हमले को देखते हुए सभी लोग चिंतित है। भारत के काफी लोग वहां फंसे है। जिनमे से उत्तराखंड के 500 लोग जो वहां कई जगहों पर काम करते है। गौहरीमाफी के वार्ड नंबर 11 निवासी हरीश पुंडीर यूक्रेन की राजधानी कीवी में एक होटल में काम करते हैं। स्वजनों के मुताबिक हरीश के लगातार उनकी बात हो रही है। जहां उनको हरीश ने बताया कि सुबह होने पर उनके होटल से 30 किलोमीटर दूरी पर धमाका हुआ, जिसके बाद से वह होटल से बाहर नहीं निकले। हरीश के मुताबिक उनके आस-पास के क्षेत्र में उत्तराखंड के करीब 500 लोग होटल व अन्य जगहों पर काम करते हैं। जिनमें से दो लोग उत्तराखंड के हैं और उनके साथ ही होटल में कार्यरत हैं।
वही हरीश की सकुशल वापसी के लिए उनके पिता राय सिंह पुंडीर व माता उर्मिला ने भारत व उत्तराखंड सरकार से उनकी सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। हरीश के परिवार में माता-पिता, उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। परिवार वालों ने बताया कि हरीश पुंडीर वहां पर सकुशल है, लेकिन भारत सरकार की तरफ से अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया है। हरीश को यह भी पता नहीं है कि भारत जाने के लिए वह कैसे एयरपोर्ट तक पहुंचे।