गौहरीमाफी में महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने लिए अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने को प्रशिक्षण शुरू ग्राम गोहरी माफी में पंजाब नेशनल बैंक वे आरसीटी ने ग्रामीण क्षेत्र गौहरी माफी की महिलाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के लिए 10 दिवसीय शिविर शुरू किया है।
आरसीटी के अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं को बाजार और अकाउंट आदि की जानकारी भी शिविर के माध्यम से दी जाएगी ताकि महिलाओं को सहूलियत मिल सके।शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अगरबत्ती, धूप बत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
शिविर में डायरेक्टर हिमांशु घिल्डियाल,फैकल्टी नवीन नेगी, स्टॉप चारुल नेगी ट्रेनिंग में सहयोग कर रहे हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधान गौहरी माफी रोहित नौटियाल,ग्राम गौहरी माफी समूह की संगठन अध्य्क्ष नीलम रतूड़ी,पूर्व प्रधान सुमन देवी, वार्ड सदस्य सुमन देवी,पूनम देवी संगठन सदस्य कुसुम देवी,सुनीता देवी आदि लोग उपस्थित थे।