ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन के लिए धरना शुरू कर दिया

खबर शेयर करें -

हरिद्वार के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन के लिए धरना शुरू कर दिया है ग्रामीणों ने हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के गाजी वाली में बालाजी धाम के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ग्रामीणों की मांग है की सबसे पुरानी और हरिद्वार की प्राचीन सड़क पुरानी हरिद्वारी का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए हरिद्वार मैं होने वाले कुंभ छेत्र को ये सड़क जोड़ती है छेत्र के सेकड़ो ग्रामीणो और साधु और संतो ने सड़क निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद गिरि जी महाराज ने कहा कि जब तक यह सड़क नहीं बनेगी धरना यूं ही जारी रहेगा साथी स्वामी जी ने यह भी कहा कि यह सड़क कुंभ क्षेत्र को जोड़ती है और हरिद्वार की सबसे प्राचीन सड़क है 25 हजार की आबादी और 5 गांव को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है और आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है 25 साल से इस सड़क का बनने का इंतजार पूरा क्षेत्र कर रहा है धरना स्थल पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद गिरी,साध्वी योगी श्रद्धा नाथ जी , सोहन सिंह , राजेंद्र जोशी नारायण शर्मा ,आशीष शर्मा बलजीत कौर ,दमयंती ,पंडित अशोक नमानी, आदि ग्रामीण मौजूद थे