ग्राम छिद्दरवाला पंचायत ने रखी गयी खुली बैठक , सबसे ज्यादा शिकायतें राशन कार्ड से सम्बधित, जल्द होगा शिकायतों का निराकरण।

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड टाइम्स/ छिद्दरवाला: आज डोईवाला  ब्लॉक स्तर से छिद्दरवाला ग्राम में समस्त प्रधान वार्ड मेंबर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की एक खुली बैठक हुई। जिसमें  छिद्दरवाला के सभी ग्राम वासियों को आमंत्रित किया गया।

बैठक में लोगो ने अपनी 250 शिकायतें दर्ज की। जिसमें 12-13 शिकायतें बिजली से संबंधित थी, दो-तीन पेयजल से संबंधित कुछ सड़कों से संबंधित शिकायतें थी। जबकि सबसे अधिक शिकायतें  राशन कार्ड से संबंधित पाई गई।

ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने बताया कि जो भी ग्राम वासियों की राशन से संबंधित शिकायतें हैं उन पर गौर किया जाएगा और आगें भी उनके समस्याओं का निराकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे जिसमें उनकी जो भी शिकायतें हैं राशन कार्ड से संबंधित उनका निराकरण कर दिया जाएगा।