ग्राम झबिरण में अपनी मन मर्जी से चलवा रखा है मोबाइल टावर का कार्य जिस पर रोक लगाने के आदेश जारी है

खबर शेयर करें -

ग्राम झबिरण में अपनी मन मर्जी से चलवा रखा है मोबाइल टावर का कार्य जिस पर रोक लगाने के आदेश जारी है

मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की ग्राम झबिरण में अवैध तरीके से लगाय जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में ग्राम वासियो में काफी रोष है ग्राम वासियो का कहना है अगर कोई टावर पर घटना हो जाय तो ना कोई रास्ता है जिसकी शिकायत एसडीएम रुड़की और एसपी देहात रुड़की को की जा चुकी है जिसके चलते टावर के कार्य को बंद करवा दिया गया था मर ग्राम के कुछ छुटभैय्या नेताओ ने अपनी मर्जी से फिर कार्य सुरु करा दिया है जिसके चलते ग्राम वाशियो में बहुत रोष है ग्राम वासीयो का कहना है गांव के अंदर किसी भी सूरत में टावर नही लगने दिया जाएगा एसपी देहात ने आस्वाशन दिया है कि उचित करवाई की जाएगी टावर लगवाने वालो के खिलाफ जिसके चलते ग्राम वासियो ने मिलकर जे०ई० हरिद्वार रुड़की विकास प्रवधिकारण रुड़की को पत्र लिखा ग्राम वासियो का कहना के है कि मोबाइल टावर पर रोक / ध्वस्तीकरण के आदेश हिने के बावजूद अवैध रूप से टावर पर कार्य किया जा रहा है बिना अनुमति के चलाने की कोशिश की जारही है इस कारण ग्राम वासियो में काफी रोष है कभी भी विवाद उत्पन्न हो सकता है सीघ्र कानूनी करवाई की जाये