चक जोगीवाला में डिलीवरी कराने के लिए डॉक्टर के बजाय पहुंचा पशुधन सहायक गाय और बछड़े की मौत
रायवाला: ऋषिकेश इलाके के चक जोगीवाला माफी में गाय का प्रसव कराने के लिए पशु चिकित्सालय से डॉक्टर की बिजाई पशुधन सहायक पहुंच गया और लापरवाही इतनी हुई की जन्म लेते ही बछड़े की मौत हो गई और गाय ने भी दम तोड़ दिया।
गाय मालिक ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक जोगीवाला माफी ग्राम सभा निवासी पन्नालाल ने रायवाला पुलिस को शिकायत देकर बताया है कि गाय के लिए प्रसव के लिए नेपाली फार्म स्थित पशु चिकित्सालय से संपर्क किया तो पशुधन सहायक पहुंच गया प्रसव कराने के लिए बछड़ा पैदा होते ही मर गया। जबकि कुछ घंटों बाद गाय की भी मौत हो गयी। पीड़ित पशु चालक पन्नालाल ने इसकी जानकारी प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा को दी और उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन घटनास्थल पर बुलाने के बावजूद पशुधन सहायक नहीं पहुंचा थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित पशु चालक ने चिकित्सालय को लिखित शिकायत नहीं दी है अभी और शिकायत मिलने पर गाय का पोस्टमार्टम कराकर मौत की वजह का पता लगाया जाएगा। पशुधन सहायक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। लापरवाही मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार आक्रोशित है। और ग्रामीणों ने भी मांग की है कि इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह अच्छी बात नहीं है पशुधन की जान गई है और परिवार को भी आर्थिक नुकसान हुआ है।