देवलगढ़: जनपद देहरादून पत्रकार परिषद के अध्यक्ष चन्द्रबीर गायत्री ने रा०इ०का० मरखोड़ा के सभी 54 छात्र छात्राओं को ट्रैकसूट वितरीत किए।
उत्तराखण्ड टाइम्स/ आज देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वावधान में ग्राम पंचायत भवन मरखोड़ा विकास खण्ड खिर्सू में जनपद देहरादून पत्रकार परिषद के अध्यक्ष चन्द्रबीर गायत्री ने रा०इ०का० मरखोड़ा के सभी 54 छात्र छात्राओं को ट्रैकसूट का वितरण किया ၊
सामाजिक कार्यकर्ता ओम बहुगुणा की अध्यक्षता और देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल के संयोजन में आयोंजित ड्रेस वितरण कार्यक्रम में पंचायत भवन परिसर में ग्रामीणो की उपस्थिति में मुख्य अतिथि चन्द्र बीर गायत्री ने देवलगढ़ क्षेत्र के प्रति लगाव बताते हुए कहा कि सभी को अपनी जन्मभूमि के प्रति प्रेम व लगाव होना जरूरी है ၊
इस अवसर पर विकास खण्ड स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले 84 साल के बुजुर्ग भैंसकोट निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मातबर सिंह रावत को माल्यार्पण व शौल ओढाकर सम्मानित किया गया ၊
चन्द्रबीर गायत्री जो उत्तराखण्ड फिल्म रेडियो बोर्ड के संयाेजक भी है। उन्होंने पाण्डव वाणी गायक मातबरसिंह रावत को पाण्डववाणी गायन के लिए देहरादून आने का निमन्त्रण भी दिया၊
कार्यक्रम का संचालन कुंजिका प्रसाद उनियाल ने किया ၊ इस अवसर पर सेवानिवृत कैप्टन विक्रम सिंह पंवार ,पंकज गायत्री सहित कई महिला व पुरुष अभिभावक उपस्थित रहे ၊