चमोली बाजार में मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटने से लगी आग लाखों का सामना जल कर स्वाहा
चमोली बाजार में अग्रवाल मिष्ठान भंडार में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग। मिष्ठान भंडार में आग लगने से बाजार में जाम और अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
अग्रवाल मिष्ठान भंडार में आग लगने की घटना दोपहर 2 बजे के बाद की है मिष्ठान भंडार वाले कैम्पस में कई और दुकाने आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई। उसी मिष्ठान भंडार की बिल्डिंग से सट कर लगा हुआ SBI बैंक भी है जिसमे आग पहुंचने से पहले ही छत पर बनी पानी की टँकी को तोड़कर आग को बैंक तक फैलने से बचाया गया है।
आपको बता दें कि फायर ब्रिगेड की बड़ी लापरवाही सामने आई है 10 किमी की दूरी पर होने के बावजूद आग लगने के लगभग एक घण्टे बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नही पहुंची। आग जब बुझ गई तब जाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची यदि समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो आग को फैलने से रोका जा सकता था।
शासन प्रशासन को इस घटना से सबक लेकर हर चौकी थाना क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की मिनी गाड़ियों को स्थापित किया जाना चाहिए जिससे समय रहते आग पर काबू किया जा सके।