चारधाम यात्रा का श्री गणेश कल से। पूरी क्षमता के साथ यात्रा संचालित
उत्तराखंड: तीन मई अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट के खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू होगी।श्रीकेदारनाथ के कपाट 6 मई और श्री बद्रीनाथ के कपाट 8मई को खुलेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस बार उत्तराखंड यात्रियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों का नया रिकॉर्ड बनेगा।
चारधाम यात्रा के लिए सोमवार से 40 बसे रवाना होंगी।चारधाम रोटेशन कंपनी के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि 1200 यात्रा पर जायेंगे।उसके साथ ही राज्यसभा के सासंद नरेश बंसल बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।5 मई को पुष्कर धामी यात्रा का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
अब तक 2.50 लाख लोगों का पंजीकरण तीर्थ यात्रियों का हो चुका है।अगले 2 महीनों तक होटल कमरे फुल है।
परखें जायेगे हेली सेवा के मानक
केदारनाथ हेली सेवा का निरीक्षण करने के लिए नगर विमान महानिदेशालय की टीम मंगलवार को उत्तराखंड आएगी। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलपैडो पर सुरक्षा और तकनीकी मानकों का जायजा लेने के बाद संचालित करने की अनुमति मिलेगी।