चारधाम यात्रा के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक रहेगा पूरी तरह बंद
ऋषिकेश- विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारियों व शहर के व्यापारियों की समन्वय बैठक आयोजित की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर ने कहा कि लंबे अरसे तक कोरोनाकाल से प्रभावित रहने के बाद अब विश्व प्रसिद्ध यात्रा शुरू होने को है।यात्रा को सफल बनाने के लिए सामुहिक प्रयास जरूरी हैं।उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर यात्राकाल के दौरान पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इस बारे में पहले भी नगर निगम समय-समय पर अपील करके आमजन को जागरूक कर रहा है। व्यापारियों से भी अपील की है वह प्रतिबंधित व सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद फरोख्त न करें।बैठक में मोजूद तमाम व्यापारी प्रतिनिधियों ने अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव रखे । इस दौरान तमाम व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।महापौर ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने को है।अगले कुछ माह देश और दुनिया की नजर यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश पर रहेगी। यात्राकाल के दौरान तमाम व्यवसथाओ को सुचारू बनाने मे व्यापारियों का सहयोग आपेक्षित है।
बैठक मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रा, कोतवाल रवि सैनी, नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, राजेश भट्ट, राजकुमार अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, प्रतीक कालिया,हितेंद्र पवार,संदीप गुप्ता, विनोद शर्मा, पवन शर्मा, पंकज शर्मा,नवल कपूर, प्रदीप कोहली, अतुल शर्मा, अजय कालरा, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, प्रिंस मनचंदा, अखिलेश मित्तल,संजय पंवार, मनोज साहल,पंकज गुप्ता, पंकज चावला, नीरज सेहरावत, राजाराम आदि मोजूद रहे।