चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 01 ट्रेवल्स एजेंट व 01 ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश पुलिस ने चार धाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भिन्न-भिन्न मामलों में 01 ट्रेवल्स एजेंट व 01 ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। दो लोगों की तहरीर पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
आपको बता दे कि प्रदेश में वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा में कुछ ट्रैवल एजेंसी द्वारा यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी करने की शिकायत प्राप्त होने पर चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर पुलिस चौकियों/बैरियर पर रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए निर्देशित किया गया। उसी के तहत कुछ लोग ऐसे पाए गए जिनके पास फर्जी रजिस्ट्रेशन थे। उनको वहीं पर रोक दिया गया । पूछताछ करने पर पता चला कि ये रजिस्ट्रेशन एजेंट के द्वारा किए गए है और यात्रियों से इसके बड़ी कीमत भी वसूली गई है।
2 .राम रामअवतार शर्मा पुत्र किशन चंद शर्मा ग्राम व पोस्ट गोमी थाना सिंघानिया जिला मुरैना मध्य प्रदेश के द्वारा एक लिखित तहरीर कोतवाली हाजा पर दी गई कि हम 65 लोगों का ग्रुप दिनांक 25 मई 2022 को मुरैना से मां गंगा टूर एंड ट्रेवल्स एबी रोड बस स्टैंड थाना सिविल लाइन मुरैना मध्य प्रदेश के माध्यम से उत्तराखंड चार धाम यात्रा हेतु आए थे। उपरोक्त ट्रैवल्स के मालिक रामू सिकरवार उर्फ रामेन्द्र सिंह द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से ₹10000 किराए हेतु लिए गए थे हमें आश्वासन दिया गया था कि चारधाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन कर देंगे जब हम दिनांक 26 मई 2022 को यहां पहुंचे तो हमारे साथ आए ट्रैवल एजेंट रामनिवास धाकड़ एवं शोभन रावत द्वारा हमें यकीन दिलाया गया कि उनके मालिक द्वारा मुरैना में ही चार धाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। तत्पश्चात दिनांक 29 मई 2022 को वह ट्रैवल्स एजेंट के मालिक रामेंद्र सिकरवार द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से हम लोगों को रजिस्ट्रेशन भेजा गया परंतु जब हम लोग ऋषिकेश क्षेत्र में पहुंचे तो पुलिस चेकिंग बैरियर पर चेकिंग के दौरान हमें बताया गया कि है रजिस्ट्रेशन फर्जी है तथा हम लोगों को वापस कर दिया गया जिस कारण हम लोग यात्रा नहीं कर पाए हैं महोदय उक्त ट्रैवल एजेंसी द्वारा ₹640000 ठग लिए गए हैं व रजिस्ट्रेशन भी फर्जी कराया गया है।
दोनों लिखित तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा उपरोक्त ट्रैवल्स एजेंट एवं ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध कोतवाली हाजा पर धारा-420 आईपीसी के अंतर्गत भिन्न-भिन्न अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।