चारधाम यात्रा: पंजीकरण का नियम सख्ती से लागू, यात्रा मार्ग पर पुलिस ने शुरू की चेकिंग

खबर शेयर करें -

चारधाम यात्रा के दौरान छह दिन में 20 से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत के बाद हरकत में आये शासन ने मंगलवार को सभी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की और यात्रा शुरू करने से पहले स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों के पालन करने का अनुरोध किया। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंजीकरण कराये बगैर किसी भी यात्री को चारों धामों में दर्शन करने से रोकने को कहा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बुधवार को उत्तराखंड पुलिस ने पंजीकरण व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का ऐलान किया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराने वाले को ही यात्रा की अनुमति होगी। भद्रकाली और तपोवन में चेकपोस्ट बनाकर चेकिंग की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसा ही एक प्वाइंट गंगोत्री में, एक यमुनोत्री में, एक केदारनाथ में और दो प्वाइंट चमोली में बनाए गये हैं।