चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं एवम् यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए पर्यटन पुलिस चौकी स्थापित ।

खबर शेयर करें -


चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड आए श्रद्धालुओं को अब परेशानियों से नही जूझना पड़ेगा क्योंकि उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को सौगात दी है। अब अलग से पर्यटकों की समस्या को हल करने के लिए पुलिस की टीम तैनात की गई है । इसी के साथ पर्यटन पुलिस चौकी को भी जगह जगह स्थापित किया जा रहा है।

रायवाला थाने में और सत्यनारायण मंदिर में पुलिस पर्यटक केंद्र स्थापित किए गए है। जिनका उद्घाटन दिनेश चंद्र ढौंडियाल क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा किया गया। साथ ही उनके द्वारा श्रद्धालुओं से रिबन कटवाकर व फूलमाला पहना कर उनका विधिवत् स्वागत करते हुए उनकी चारधाम यात्रा सकुशल समपन्न होने हेतु शुभकामनायें देते हुए चारधाम यात्रा हेतु रवाना किया गया। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा पुलिस केंद्रों पर नियुक्त पुलिस बल को सैनिटाइजर , मास्क , चार धाम यात्रा का रूट मैप वह पर्यटकों की सहायता हेतु उचित दिशा निर्देश देते हुए नियुक्त किया गया है।।


उद्घघाटन के दौरान थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी,पुलिस पर्यटक केंद्र मे नियुक्त पुलिस बल ,स्थानीय मीडिया कर्मी व कुछ चारधाम यात्री के श्रद्धालु भी उपस्थित थे ।