चारधाम यात्रा कवरेज पार्ट 6: पहाड़ों की रीड की हड्डी है ये बसें। उत्तराखण्ड टाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट । देखिए
चार धाम यात्रा में सबसे अहम रोल जो निभा रहा हैं उनमें से एक है उत्तराखंड रोडवेज व् अन्य निजी बसें जी हाँ जो आपको चार धामयात्रा करवा रही है। पहाड़ों में टेड़े मेढ़े रास्तों में दौड़ने वाली ये बसें देखने में सुन्दर तो लगती ही हैं लेकिन इनके लिए चुनौती पूर्व भी हैं यह आईये देखते हुए और जानते हैं उत्तराखंड कैसे काम कर रही है….उत्तराखंड टाइम्स आपको आज दिखायेगा । देखिए वीडियो
चार धाम यात्रा जारी है..और बैक बोन कहे जाने वाली पहाड़ों की बसें जो पहाड़ में चलने में काफी निपुण मानी जाती है और स्टाफ….हजारों यात्रियों को प्रतिदिन यात्रा करवा रही हैं.ऐसे में देखा जाए तो अपने आप में यह काफी बड़ा काम कर रही हैं…और इसकी तारीफ की जानी चाहिए—बस स्टाफ केलिए मालिकों, ड्राइवर, कंडक्टर, परिवहन निगम केलिए यह चुनौती तो है ही साथ ही एक सेवा का मौक़ा भी साल में एक बार आता है…जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं …