छाप्पुर में लगा अधिकारियों का तांता स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगया केम्प
भगवान पुर प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया
भगवानपुर छेत्र के ग्राम छाप्पुर में लगा अधिकारियों का तांता स्वास्थ्य विभाग ने लगाया केम्प और मोके पर पहुँची मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी और ऐसीअम्मो रूड़की और मलेरिया अधिकारी हरिद्वार गुरनाम सिंग ने गांव में केम्प लगाकर लोगो का इलाज किया और बीमार व्यक्तियों के घर जाकर उनका हाल जाना और उनको डेंगू से बचने का उपाय बताये और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी डेंगू के मरीजों को उनके घर जाकर उनका हाल जाना जैसे के कल ग्राम छाप्पुर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी पहुचे थे और उनके साथ भगवानपुर विधयक ममता राकेश भी मौजूद थी और ग्रामीणों का हाल जाना था तो उन्होंने गांव में दहसत का माहौल देखते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश के जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने एक दिन का उपवास रखने की सरकार को चेतावनी दी थी जिसके चलते गांव में आज स्वास्थ्य विभाग का केम्प लगाया गया और पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फ़ोन करके गांव के हालात बताये थे और गांव में केम्प लगाने को कहा था और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को खुद गांव में आकर मरीजो को देखने को कहा गया था जिसके चलते आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी ने गांव का दौरा करके मरीजो का जायजा लिया गया है जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि ग्रामीणों के घरो के अंदर से बहुत डेंगू का लार्वा पाया गया है तो डॉ सरोज नैथानी ने ग्रामीणों को कहा जे सभी लोग अपने घरों की साफ सफाई रखे और अपने आस पास पानी न जमा होने दे और डॉ विक्रांत सिरोही का कहना है कि गांव में समय समय पर केम्प लगाकर ग्रमीणों को दवाई और खून की जांच की जा रही है आज गांव में मौजूद स्वास्थ्य विभाग टीम डॉ सरोज नैथानी सीएमओ हरिद्वार डॉ अजय कुमार असिअम्मो रुड़की डॉ गुरनाम सिंग मलेरिया अधिकारी हरिद्वार और डॉ विक्रांत सिरोही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भगवानपुर डॉ हसीन भगवानपुर और उनकी पूरी टीम आदि