Uttrakhand Times/ दिनांक 21:- शनिवार को छिद्दरवाला माध्यमिक कन्या पाठशाला में छिद्दरवाला के चारो ग्रामसभाओं की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई।
बैठक में कार्यकत्रियों ने कहा कि एक खबर के माध्यम से ग्रामप्रधान द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने सेनेटरी नैपकिन को दुकानों में अधिक दामों पर बेचा है । इस खबर का खंडन करते हुए कार्यकत्रियों ने कहा ये खबर बिल्कुल गलत है , आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है ।
इस खबर के चलते आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों मानसिक तनाव में है । आंगनवाड़ियों का कहना है महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा ‘स्पर्श’ सेनेटरी नैपकिन योजना के तहत महिलाओं तक सस्ते दामों पर सेनेटरी नैपकिन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
आंगनबाड़ियों का कहना है कि हमने इसी कीमत पर लाभार्थियों को दिया उनके किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने दुकान में नहीं बेचे हैं। ग्राम प्रधान साहब नगर के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बदनाम किया जा रहा है आंगनवाड़ियों का कहना है कि इस खबर की जांच की जाए ।
छिद्दरवाला क्षेत्र की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उषा सीरियाल (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी किसी भी कार्यकत्री ने दुकानों में अधिक दामों पर सेनेटरी पैड को नहीं बेचा है और यह खबर बिल्कुल गलत है और ऐसा कार्य कोई भी करता है तो उसकी विभागीय जांच होगी । जांच सही हुई तो उसके खिलाफ कड़ी करवायी की जाएगी ।