क्रिकेट प्रतियोगिता में आयुष क्रिकेट अकादमी ने जीत की अपने नाम
रायवाला : छिद्दरवाला में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में आयुष क्रिकेट अकादमी ने राइजिंग स्टार को हराकर और एबी स्पोर्ट्स ने को हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
पहले मुकाबले में टास जीतकर आयुष अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और कुल 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 233 रन बनाए। जिसमें शौर्य शाह के शानदार 75 व कृष्णा बर्थवाल ने 62 रन का योगदान रहा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार हरिद्वार की पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गयी। आयुष की तरफ से दीप ने चार व पार्थ ने तीन विकेट लिए। आयुष क्रिकेट अकादमी ने यह मुकाबला 142 रन से जीता। पार्थ द्रविड़ मैन आफ द मैच, शौर्य शाह बेस्ट बैट्समैन, हर्ष वर्धन शर्मा फाइटर आफ द मैच रहे। वहीं दूसरा मुकाबला एबी स्पोर्ट्स और एनआर क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। टास जीतकर एनआर क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी और गगन के 35 व राहुल के 32 रन की बदौलत 133 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एबी स्पोर्ट्स ने महज चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राज तोपाल ने बेहतरीन 49 बनाकर अपनी टीम को जीत सुनिश्चित की। मोहमद असलम को मैन आफ द मैच, राज तोपाल को बेस्ट बैट्समैन, आदित्य बिंजोल को बेस्ट बालर व गगन को फाइटर आफ द मैच चुना गया। वहीं इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान आचार्य रामचंद्र जोशी (शास्त्री) आयुष क्रिकेट अकादमी के संचालक विक्रम देसवाल, अनिल वर्मा आदि रहे ।