छिद्दरवाल में केवाईसी कैंप लगाया गया साथ ही कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण इंदिरा बाल विकास प्राइमरी स्कूल छिद्दारवाला में मुख्य कृषि अधिकारी के सौजन्य से किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल रहे।
कार्यक्रम में कृषकों को यंत्र भी वितरित किए गए।
मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने बताया कि देहरादून जनपद में 52000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए।
ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कृषकों को कृषि यंत्र भेट किए गए फावड़ा, गायन्ति, कुदाल।
मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, इंदु गोदियाल, गरिमा पुनेठा,सोहन लाल पोखरियाल,नरेश नौटियाल सहायक कृषि अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही ग्राम प्रधान कमलजीत कौर चक जोगीवाला माफी ग्राम प्रधान सोब न सिंहकैंतुरा, अमर खत्री समाजसेवी बलविंदर सिंह लाला हरीश कक्कड़ आदि ग्रामीण, कृषक मौजूद रहे।